सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com):पास के गांव वैट में एक युवक ने बस से एक सपा नेता के भतीजे को बस से कुचल कर मार डाला,जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम को भेजा है। तनाव के मद्देनजर वैट में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा के जिला महासचिव फकीरा चौधरी के परवेज व वसीम की कुछ अन्य लोगों से रात वैट मोड़ पर कहासुनी हो गई जिससे नाराज दूसरे पक्ष के एक युवक ने बस से परवेज व वसीम पर हमला कर दिया। बस के कुचले जाने के कारण परवेज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वसीम घायल हो गया। वसीम को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव वैट में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
