हापुड़,(अशोक तोमर):बलिदानी सरदार उधम सिंह को शुक्रवार को सपाईयों ने याद किया और श्रध्दासुमन अर्पित किए।सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने जिला कार्यालय हापुड़ पर युवा क्रान्तिकारी सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।इस मौके पर पुरूषोत्तम वर्मा, बिलाल एडवोकेट, परवेज आलम , मोनूचौहान , सत्यदेव , सागर , सुमित यादव ,जावेद सैफी आदि उपस्थित थे।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
