संस्कृत छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संचालित संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति मिलेगी। वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ कर दिया है। जिसके बाद जिले में संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के खाते में छात्रवृत्ति भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अन्न सोमवार को सभी बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति पहुंच जायेगी।
संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने का पूर्व में शासन ने निर्णय लिया था। अब रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में योजना का शुभारंभ कर दिया है। शुभारंभ कार्यक्रम का जिले के संस्कृत विद्यालयों में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें बच्चों ने सीएम योगी विचार सुनें। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि यहां जिला हापुड़ में श्री भागरीथी संस्कृत महाविद्यालय गढ़मुक्तेश्वर, गुरूकुलं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-ततारपुर, महर्षि दयानंद गुरूकुल महाविद्यालय पूठ बहादुरगढ़, श्री चंडी संस्कृत विद्यालय हापुड़ एवं सत्य प्रेमी सेवा आश्रम गुरूकुल विद्यालय सपनावत हापुड़ हैं। इनमें 330 बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इनमें खातों में छात्रवृत्ति के दो लाख 73300 रुपये भेजे जाएंगे।
इस मौके पर हापुड के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित श्री भागीरथी संस्कृत महाविद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति का प्रारंभ करने पर हर्ष व्यक्त किया गया। गढ़मुक्तेश्वर के विधायक चौधरी हरेंद्र सिंह तेवतिया, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी डॉक्टर हर्षवर्धन शर्मा ,रोहित मल्होत्रा, गोपाल ठाकुर,दिनेश गुप्ता आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वक्ता ने संस्कृत विद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति देना सीएम योगी की एक अनूठी पहल बताया और कहा कि हमारी संस्कृत और संस्कृति दोनों के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा। इस शुभ कार्य के लिए मैं योगी जी को ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500