संस्कार ने किया “हैंड्स ऑन क्ले”-क्ले वर्कशॉप का आयोजन

0
377









हापुड, सीमन (ehapurnews.com) :  संस्कार कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ने एक “हैंड्स ऑन क्ले”- क्ले वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने सीखा कि किस तरह मिट्टी को इस्तेमाल किया जा सकता है। किस तरह उसे अलग-अलग आकृतियों में ढाला जा सकता है। कार्यशाला को विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार अभिषेक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर छात्र दक्षी, अपार आर्यन, गायत्री, अमन आदि ने कार्यशाला में भाग लिया और इस मिट्टी से मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रयास किया। आर. वसीज़ रज़ा और आर. तान्या पंघाल ने छात्रों के साथ निर्माण सामग्री के रूप में मिट्टी के उपयोग पर अपने विचार साझा किए।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here