संस्कार कॉलेज मना रहा है राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह

0
250









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  संस्कार कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, गाजियाबाद ने भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी), गाजियाबाद के सहयोग से 17-23 सितंबर 2021 तक “राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 17 और 18 सितंबर 2021 को विभिन्न कार्यक्रमों (ई-पोस्टर, वीडियो प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इसके अलावा छात्रों के साथ हमारी पूर्व छात्र शिल्पा भारद्वाज (आईपीसी में फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट) की एक आभासी बातचीत की व्यवस्था की गई। उन्हें 21 सितंबर 2021 को फार्माकोविजिलेंस में फार्मासिस्ट की भूमिका से अवगत कराया गया। 250 से अधिक बी.फार्म छात्रों ने भाग लिया और सभी आयोजनों में 100 से अधिक छात्रों ने बड़े उत्साह और उत्साह के साथ भाग लिया। निदेशक, प्रो. (डॉ.) बबीता कुमार, विभागाध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) शबनम ऐन, समग्र समन्वयक (डॉ. क्यू. ऐन) और सभी संकाय सदस्यों ने उनकी शानदार भागीदारी के लिए उनकी सराहना की।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here