हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार भारती हापुड़ का सोमवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया जहां कमलेश रानी और संजय गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में संघ के जिला प्रचारक राजन, नगर प्रचारक आशीष भी शामिल हुए जिनका स्वागत विनोद गुप्ता ने किया।
होली मिलन समारोह में संस्था के सदस्य संजय गोयल, नीलम नागपाल, उषा शर्मा, प्रतिभा अग्रवाल, शशि शर्मा, रेखा, मधु अग्रवाल, मधुकर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान होली के भजन, लोकगीत, भोजपुरी गीत आदि के साथ होली का रंग सभी पर चढ़ा। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, बृजभूषण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।