पिलखुवा में संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिलखुवा नगर के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला। यह संचलन सर्वोदय इंटर कॉलेज से रेलवे रोड मंडी तिराहा, डबरिया, राणापट्टी, स्टेट बैंक , मेन तिराहा, गांधी रोड, राजपूताना बस स्टैंड से चण्डी मंदिर प्राँगण में संपन्न हुआ। 384 स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर पूर्ण गणवेश में शहर के विभिन्न मार्गों पर घोष के साथ पथ संचलन निकाला। समस्त नगरवासियो ने छोटे छोटे बच्चों एवं समस्त स्वयं सेवकों को प्रतिभाग करते देख हर्षोल्लास के साथ पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख वेदपाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि सनातन धर्म व ऋषि मुनियों के अनुसार आज ही के दिन श्रष्टि का निर्माण हुआ था। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष नव वर्ष मानने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और संघ के कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघचालक, नगर कार्यवाह सहित पिलखुवा नगरकार्यकारणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

