हापुड़ के संदीप बंसल ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के रहने वाले संदीप बंसल ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दम दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
पावरलिफ्टिंग इंडिया प्रतियोगिता 16-19 दिसंबर को दिल्ली करनाल स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमे 93 kg कैटिगरी में संदीप बंसल ने ओवरऑल सिल्वर मेडल हासिल किया। 747 पॉइंट 500 ग्राम का टोटल किया और एशिया के लिए सिलेक्शन का चयन हुआ। मई 2025 को टीम एशिया के लिए रवाना होगी। सफलता पर धर्मवीर सिंह, माता-पिता जितेंद्र बंसल एवं बबली बंसल समस्त खिलाड़ी एवं स्वागत करता जितेंद्र अंकित प्रशांत वंश विनीत दीपक कुलदीप गौरव एवं आदि ने जोरदार स्वागत किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264