दूध और तेल सरसों की हुई सैम्पलिंग
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):होली पर्व के मद्देनजर जनपद हापुड में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है।यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम ने महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं सतीश कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए दिनेश कुमार के प्रतिष्ठान ग्राम कस्तला कासमाबाद से पनीर का एक नमूना, सुनील कुमार के प्रतिष्ठान स्थित कस्तला कासमाबाद से दूध का एक नमूना, राहुल के प्रतिष्ठान स्थित उपेड़ा से दूध का एक नमूना, कैलाश चंद्र पुनीत कुमार की निर्माण इकाई स्थित बाबूगढ़ से हल्दी पाउडर एवं मिर्च पाउडर का एक -एक नमूना, कादिर किराना स्टोर ग्राम सरावनी से सरसों के तेल एवं बेसन का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया।इस प्रकार कुल 07 नमूने संग्रहित किये गये। सभी नमूनो को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में