रिलायंस रिटेल शो रूम पर हुई सैम्पलिंग
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड़ की जनपदीय टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए रिलायंस रिटेल लिमिटेड दिल्ली रोड चमरी हापुड़ से साबुदाना, मूंगफली दाना, सिंगाडा आटा, फूल मखाना, का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 4 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483