सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो संभल हिंसा की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मंगलवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए संभल पुलिस-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान संभल के प्रशासन को आजाद समाज पार्टी काशीराम ने जीभर कर कोसा। संभल में बाहरी जिले के लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध होने पर भी कई सवाल दागे। संगठन के जिलाध्यक्ष ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। निर्दोष लोगों को ना फंसाया जाए।

आज़ाद समाज पार्टी का कहना है कि देश सभी का है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी यहां भाईचारे के साथ रहते हैं, संभल में जो घटना हुई वह बेहद निंदनीय है। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन सोपा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
