हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ गढ़मुक्तेश्वर संजीव कुमार सिंह ने आबकारी टीम के साथ स्टाफ एक शिकायत पर गोपनीय ढंग से अलीपुर देहरा बियर दुकान पर टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेता अजय त्यागी द्वारा किंगफिशर स्ट्रांग बियर केन जिसकी एमआरपी ₹120 है, को क्रेता को ₹130 में बेचा। इस तरह अलीपुर डहेरा बीयर दुकान के विक्रेता द्वारा प्रत्येक केन पर ₹10 ओवर रेट लिया जा रहा था। विक्रेता को उसके किए गए कृत्य के विरुद्ध थाना बहादुरगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।
आबकारी विभाग ने निर्देशित किया है कि तत्काल माह मार्च का अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

























