
चमरी की अवैध कालोनी में प्लाटों की बिक्री शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए के नजर अंदाज के कारण जनपद हापुड़ में अवैध कालोनियों की बाढ़ आ रही है, यदि एचपीडीए की बेवसाइट पर गौर करें तो यह साफ झलक रहा है कि अवैध कालोनी के धंधे में भाजपाई भी पीछे नहीं है।
ई हापुड़ न्यूज की नजर में एक ऐसा मामला आया है, जहां हजारों वर्ग मीटर में एक कालोनी चार दीवारी के अंतर्गत काटी जा रही है और यह स्थान है दिल्ली रोड पर स्थित चमरी के पीछे का भाग, जो मुश्किल से मुख्य मार्ग से 200-300 मीटर अंदर की ओर है।
अवैध कालोनी के धंधे में लिप्त धंधेबाज ने एक किसान से हजारों वर्ग मीटर भूमि का सौदा कोड़ियों के भाव कर लिया। भूमि को रेडीमेड बाउंड्री वाल से चार दीवारी की गई है। अवैध कालोनी में नाली, सडक निर्माण व वृक्षारोपण आदि कार्य तेजी से चल रहे है। 100 गज से लेकर करीब दो सौ गज तक के प्लाट काटे गए है। दलाल जेब में अवैध कालोनी का नक्शा रख घूम रहे है और सस्ता प्लाट का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे है।
दलाल प्लाट की कीमत 20-30 हजार रुपए गज तक मांग रहे है जो स्थान की दृष्टि से महंगा है, दूसरे कालोनी तक पहुंच के रास्ता संकरा है, जो खरीददार के लिए मुसीबत हो सकता है।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि किसी भी स्थान पर प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैधता के बारे में प्राधिकरण दफ्तर से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। प्राधिकरण अवैध कालोनी में भवन निर्माण हेतु मानचित्र की स्वीकृति प्रदान नहीं करता है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























