हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना को हराने के लिए नगर पालिका हापुड़ ने अब अपने सैनिटाईजेशन अभियान में गति का गियर लगा दिया है। नगर पालिका ने बड़ी और चौड़ी सड़कों को सैनिटाइज करने के लिए एक नया सैनेटाइजर स्प्रेयर टैंकर तैयार किया है। यह टैंकर सड़कों को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए मैदान में उतारा गया है।
Deewan और DPS की बुक 20% छूट पर खरीदें. संपर्क करें: 9528182700, 9457100571
