साहिल हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने दोनों हत्यारोपी दोस्तों को किया गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने गांव बक्सर निवासी साहिल की हत्या का सफल खुलासा करते हुए मामले में दो हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डंडे के टुकड़े और मृतक के मोबाइल फोन, चप्पल आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चिराग पुत्र विजेंद्र उर्फ संजीव निवासी मोहल्ला महंत वाला गांव बक्सर थाना सिंभावली तथा दानिश पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला सक्को वाली गली गांव बक्सर थाना सिंभावली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह मृतक के दोस्त थे जो एक साथ शराब का सेवन करते थे। 7 दिसंबर को आरोपियों द्वारा शराब का सेवन करने के दौरान साहिल के साथ गाली-गलौज हो गया जिसके बाद दोनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
7 दिसंबर से साहिल लापता चल रहा था जिसकी लाश 8 दिसंबर को गांव वैठ के जंगल में मिली थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने असलियत को उगल दिया और बताया कि 7 दिसंबर को शराब का सेवन करने के दौरान गाली गलौज हो गया था जिसके बाद उन्होंने साहिल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रजापुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166