हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के गांव ट्याला निवासी गर्भवती महिला राखी पत्नी राहुल कुमार को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला नेएम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
ट्याला निवासी 23 वर्षीय राखी को रविवार की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद शासन द्वारा संचालित एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं जिन्हें हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।