महंत के निधन से शोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव श्यामपुर ददायरा में स्थित एक कुटी के महंत श्री रामप्रकाश जी का ह्रदय गति रुकने से निधन होने की खबर पर शोक की लहर दौड़ पड़ी। आस-पास के गांवों के ग्रामीण शोक व्यक्त करने महंत की कुटी पर पहुंचे। महंत की अंतिम यात्रा में बड़ी तादाद में ग्रामीण व अन्य इलाकों से आए महंत शामिल हुए उनका अंतिम संस्कार सनातन संस्कृति के अनुसार किया गया।