हापुड़, (ehapurnews.com): हापुड़ में अब खुल गई है सानवी पैथोलॉजी लैब जहां रुटीन टेस्ट कराने पर आपको मिलेगी 50% की छूट. अगर आप कोई भी रुटीन टेस्ट कराने की सोच रहे हैं तो आप हर शनिवार और रविवार को सानवी पैथोलॉजी लैब हापुड़ में 50% की छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि HBA1C पर इस 25% छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं आप हर शनिवार, रविवार को मात्र 20 रुपये में अपनी शुगर की जांच करा सकते हैं। #SaanviPathologyLab (Saanvi Pathology Lab)
जानें कौन से हैं रुटीन टेस्ट:
CBC, HMG, LFT, KFT, Lipid Profile
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित सानवी पैथोलॉजी लैब है जहां एडवांस तकनीक की मदद से टेस्टिंग की जाती है। खास बात यह है कि यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा टेस्टिंग को सानवी पैथोलॉजी लैब हापुड़ में ही प्रोसेस किया जाता है। डां. रोहित कुमार गुप्ता (MBBS, MD, MAMC (New Delhi)) के नेतृत्व में संचालित सानवी पैथोलॉजी लैब Fully Computerised Path Lab है जहां सभी तरह की जांच होती है वो भी किफायती दामों पर।
संपर्क:
अगर आप घर से क्लेक्शन कराना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें: 7505835891
सानवी पैथोलॉजी लैब, रेलवे रोड, एचडीएफसी बैंक के सामने, हापुड़
ये भी पढ़ें: Know Your Doctor Rohit Kumar Gupta
स्पेशल टेस्ट पर पाएं भारी छूट: