
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के पास एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सामिया गार्डन में “राष्ट्रगान, देश का मान” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अपनी सुंदर एवं प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डां. संजीव बालियान, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, पूर्व सेना अधिकारी सहित अन्य राजनीतिक, NGO, एवं शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अनुशासन, तालमेल और कला-कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला भाव- भंगिमा एवं सशक्त अभिनय व नृत्य से देश भक्ति का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने सभी विजेता विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “उनकी ये सफलता कड़ी मेहनत, समर्पण व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।
उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में हर्ष का वातावरण रहा। प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की इस उपलब्धि में डांस टीचर पारुल अग्रवाल व अन्य शिक्षिकाए रुकमणी चौधरी, प्रेमा एवं शिक्षक सचिन रावत विशेष योगदान रहा।






















