
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास निकट एस ए इंटरनेशनल स्कूल में “यातायात एवं सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा माह” के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक नियमों तथा सतर्कता के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं वाहन चालकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। विद्यालय के यातायात प्रभारी द्वारा सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक संकेतों का महत्व, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तेज रफ्तार से वहां न चलाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल और रोचक चलचित्र (Movie show) के माध्यम से समझाई गईं।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने अपने संदेश में कहा कि “सड़क सुरक्षा हमारे जीवन से सीधे जुड़ी है, इसलिए हर नागरिक को इसके नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि वे सड़क के चार दुश्मन “नशा, नींद ,रफ्तार, ओवरलोड” से दूरी बनाकर स्वयं भी सुरक्षित रहे एवं घर पर भी अपने परिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने कहा कि “विद्यालय परिवार सदैव छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।”



























