
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर सामुदायिक भोजन कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास के पास स्थित एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में भव्य सामुदायिक भोजन (Community Lunch) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर , प्रधानाचार्या सरिता शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों ने बाल दिवस का महत्व भी बताया। विद्यालय परिवार, शिक्षक एवं अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में बढ़‐चढ़कर हिस्सा लिया।
सामुदायिक भोजन का उद्देश्य बच्चों में सहभागिता, बंधुत्व, सहयोग तथा सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा देना था। विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने अपने संदेश में कहा कि “ऐसे कार्यक्रम बच्चों को समाज के साथ जोड़ते हैं और उनमें एकता व सामूहिकता की भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों के अधिकार, शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का दिवस है
























