हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्थित बाईपास के निकट स्थित एस ए इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षा शिक्षामित्रो का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुई जिसमें प्रतिभागी भी काफी उत्साहित थे।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में सत्र का प्रारंभ ईशवंदना से हुआ जिसमें प्रतिभागी शिक्षकों ने मधुर स्वर में प्रार्थना की। उसके बाद उत्साहवर्धक गतिविधि डंडा पास एवं दिवस एक का दोहराव कराया गया।
भाषा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कालांशों की रणनीतियां एवं शिक्षण योजनाएं बतायी गयी। सौ शिक्षकों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हिमानी अग्रवाल एवं समस्त शिक्षिकाओं का पूर्ण योगदान रहा। ट्रेनिंग के सुगमकर्ता अनुपम राजवंशी, वीरेंद्र, रश्मि शर्मा में भावना शर्मा रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065