हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित S A इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन जयश्री तोमर एवं प्रिंसिपल हिमानी अग्रवाल ने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का पूजन करके किया | इसके अलावा विद्यालय मे मोमबत्ती,दिया, बंदनवार, रंगोली तथा थाल सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| विद्यार्थियों की प्रतिभा के आधार पर प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार वितरण करने की घोषणा की गई| चेयरपर्सन जयश्री तोमर ने छात्र-छात्राओं, विद्यालय के तथा स्टाफ, तथा सहायक कर्मचारी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं उपहार वितरित किए
और बताया कि दीपावली प्रकाश का पर्व है मां लक्ष्मी सबके जीवन को प्रकाशमय करें तथा सदा उनका आशीर्वाद सभी पर बने रहे | विद्यालय की प्रिंसिपल हिमानी अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार दीपक किसी धनी के घर में जले या किसी निर्धन के घर में, उसका प्रकाश एक समान ही रहता है| इस प्रकार हमें भी किसी के साथ पक्षपात नहीं करना चाहिए तथा खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी मिलेगी| इसी प्रकार का संदेश हमें अपने छात्र-छात्राओं को देना चाहिए तथा यह संदेश हमें अपने जीवन में भी उतारना चाहिए|
एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस
🔊 Listen to this एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवकी कन्या प्राइमरी स्कूल में बच्चो ओर अध्यापकों के साथ…
Read more























