
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को छह लाख रुपए कीमत के 20 कार्टन अवैध पटाखे बरामद किए हैं। हापुड़ के नवज्योति कॉलोनी में छापा मार कार्रवाई कर पुलिस ने उमेश चंद्र पुत्र किशन चंद को दबोचा है जिसके कब्जे से 20 कार्टून पटाखे बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ की पुलिस ने अभी तक अभियान चलाकर जनपद में कुल 23 लाख रुपए के पटाखे पकड़े हैं जबकि आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम लगातार जारी रहेगा। बहादुरगढ़ पुलिस ने सात लाख, हापुड़ नगर पुलिस ने 2 लाख, बाबूगढ़ पुलिस ने 5 लाख, पिलखुवा पुलिस ने दो प्रकरणों में तीन लाख, हापुड़ देहात पुलिस ने 6 लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं।























