VIDEO: गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक की जनसभा में हंगामा

0
675









हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर से बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक लोगों से संपर्क साधने के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं और जनता से रुबरु हो रहे हैं। बुधवार को जब विधायक गांव नानई में ग्रामींणों से एक जनसभा के माध्यम से मुखातिब हो रहे थे तो इसी दौरान कुछ किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ हंगामा कर दिया जिसके बाद विधायक माइक छोड़कर नीचे बैठ गए और उनके समर्थक मामले को शांत कराने लगे।
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। मिशन 2022 को फतह करने के लिए नेता लोगों से संपर्क साध रहे हैं और इसी कड़ी में गढ़मुक्तेश्वर से बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक ने 25 जुलाई से पदयात्रा शुरु की। पदयात्रा के चौथे दिन बुधवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के नानई में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान विधायक को कुछ किसानों द्वारा किए गए विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान विधायक के समर्थक ने माहौल को संभालते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और विधायक शांत होकर कुर्सी पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि यह किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे।
बुधवार को कमल सिंह मलिक ने नानई समेत लुहारी, कनौर, डेहरा, ढोलपुर में पदयात्रा निकाली और जनसपर्क किया।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here