हंगामा- आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति नियम विरुद्ध
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की शुक्रवार, एक मार्च-2024 को बोर्ड बैठक में कुछ सभासदों ने स्वास्थ्य व जलकल विभाग में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती को लेकर एक फर्म को बार-बार ठेका देने के विरोध में जमकर हंगामा काटा और प्रस्ताव संख्या- 52, 53, 54, 55, 56, 57 व 58 पर अपनी असहमति जताई।
नगर पालिका परिषद हापुड़ की शुक्रवार की सुबह परिषद के सभागार में तीसरी बोर्ड बैठक शुरु हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी ने की। बैठक में सभासद व विधायक विजयपाल आढ़ती तथा अन्य अफसर मौजूद रहे।
बोर्ड बैठक शुरु होते ही सभासदों ने बार-बार साहुल बौथ कम्पनी को ही नगर की सफाई हेतु आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती का ठेका दिए जाने का विरोध किया। साहुल बौथ कम्पनी को बार-बार ठेका दिए जाने का विरोध कर रहे सभासदों का कहना था कि एक ही कम्पनी को बार-बार ठेका दिया जाना शासनादेश का उल्लंघन है। शासनादेश के मुताबिक किसी भी ठेके का नवीनीकरण व विस्तारिकरण नहीं किया जा सकता, यदि ऐसा है तो शासनादेश का उल्लंघन माना जाएगा। सभासदों ने शासनादेश की प्रतियां भी दिखाई।
परिषद के सभासद मुकेश कुमार, विकास दयाल, संध्या पराशर, रुद्राक्ष त्यागी, बंदना सिंघल, नितिन पाराशर, मनीषा कस्तूरी, रोहताश यादव, सीमा, सुनीता वर्मा, धर्मेंद्र, विजय सिंह, अनिक कुमार पोहित कुमार, पवन भास्कर, जोरावर सिंह, आदि ने एक पत्र अधिशासी अधिकारी को देकर प्रस्ताव संख्या 52, 53, 54, 55, 56, 57 व 58 पर असहमति जताई और पत्र की प्रति शासन को भेजी गई है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093