मोटे मुनाफे का लालच देकर 14 लाख रुपए हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी गजेंद्र सिंह से गंगा रिवर प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 14 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के ही मित्र रविंद्र सिंह के घर पर एक व्यक्ति का आना-जाना था जिससे उसकी मुलाकात हो गई। आरोपी ने अपना नाम विवेकानंद बताया। विवेकानंद ने उसकी मुलाकात मिर्जापुर के गांव बंजारी कला निवासी प्रमोद कुमार सिंह से कराई जिसने बताया कि उसके पास गंगा रिवर प्रोजेक्ट और शुगर केन क्लस्टर से संबंधित एक बड़े निवेश की योजना है। इसके लिए वह वर्ल्ड बैंक और गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के माध्यम से उसे पैसे दिला सकता है। आरोपियों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपियों ने कई लोगों के खाते में 14 लाख रुपए जमा करा लिए। उसे विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन के बाबत नोटरी शपथ पत्र भी तैयार कराया। पैसे लेने के बाद से ही आरोपी फरार है जिससे कोई संपर्क नहीं हो सका। पीड़ित की तहरीर पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010