हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 130 ग्राम पंचायत में आईआरसी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण होने से कूड़े का स्थाई समाधान होगा और जगह-जगह पड़े कूड़े से लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए सफाई कर्मचारियों द्वारा रोजाना घरों से कूड़ा एकत्र कर आरआरसी पर उसका निस्तारण होगा। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ की 273 ग्राम पंचायतों में से 118 में आरआरसी बनाए जा चुके हैं। 130 में निर्माण होने के पश्चात लोगों को राहत मिलेगी।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811