हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में सोमवती अमावस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है और एक डायवर्जन प्लान तैयार किया है जिससे जाम न लगे और यात्रियों को परेशानी ना हो. सोमवार को सोमवती अमावस्या और ज्येष्ठ दशहरा मेले को लेकर हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो ऐसे में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से डायवर्जन रूट तैयार किया गया है जिसके अनुसार हापुड़ से बृजघाट के बीच सोना पेट्रोल पंप पर बुलंदशहर रोड बाईपास, ततारपुर बाईपास पर व गढ़ स्याना चौपला पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है जबकि इसके अलावा पलवाड़ा मोड़ पर भी आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन किया जा सकता है. यातायात को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा. ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
