हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस व प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित ततारपुर फ्लाईओवर को भी कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए वन-वे किया गया है। हापुड़ से गढ़ जाने वाले भारी वाहनों को मेरठ बाईपास तथा गढ़ से गाजियाबाद की ओर जा रहे भारी वाहनों को अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है। हापुड़ की ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला हुआ है। रुट डायवर्जन की वजह से ततारपुर गोलचक्कर पर वाहनों की कतार लग गई जिसे सुचारु कराने के लिए यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि ततारपुर फ्लाईओवर पर कांवड़ यात्रा के चलते रुट को वन-वे किया गया है ऐसे में गढ़ से हापुड़ जाने वाले रास्ते को कांवड़ियों के लिए रखा गया है।