सावन के सोमवार से पूर्व ही रविवार को होगा रुट डायवर्जन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन माह के तीसरे, चौथे व पांचवें सोमवार को तीर्थनगरी बृजघाट पर गंगाजल लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने जनपद हापुड़ में 4 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 5 अगस्त की शाम 4 बजे तक, 11 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 12 अगस्त की शाम 4 बजे तक तता 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की शाम 4 बजे तक रुट डायवर्जन प्लान जारी किया है। पुलिस ने वाहन चालकों को परामर्श दिया है कि वे जनपद हापुड़ में प्रवेश करने से पहले रुट डायवर्जन देख लें और फिर पालन करें।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586