हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद हापुड में सभी प्रकार के चार पहियां वाहनों का डायवर्जन प्लान दिनांक 22.04.2023 प्रातः 06.00 बजे से 10 बजे तक एवं 16.00 बजे से 24.00 बजे तक निम्न प्रकार किया जायेगा:
मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलन्दशहर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
> मेरठ की ओर से बुलन्दशहर की ओर जाने वाली सवारी बसों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को निजामपुर
तिराहा से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहें से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़ / रोडवेज बस स्टैण्ड (हापुड) की ओर जाने वाली सवारी बसों कों निजामपुर तिराहा से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहे की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
> बुलन्दशहर की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0–9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
बुलन्दशहर की ओर से मेरठ की ओर जाने वाली सवारी बसों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0 – 9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
> बुलन्दशहर रोड सोना पेट्रोल पम्प से नगर क्षेत्र में आने वाले सभी चार पहियां वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
गढ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के (कमर्शियल) वाहन ततारपुर गोल चक्कर से शहर क्षेत्र मे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
> गढ़ की ओर से आने वाली सवारी बसों को ततारपुर गोल चक्कर से एन0एच0 – 9 वाया सोना पेट्रोल पम्प से गाजियाबाद की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
रोडवेज बस अडडा से सभी रोडवेज बसों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया
जाएगा।
तहसील चौराहें से बुलन्दशहर रोड की और सभी प्रकार के चार पहियां वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950