हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पड़ोसी जिलों में रोहिंग्याओं की गिरफ्तार के बाद जनपद हापुड़ पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और एक गोपनीय सर्वे शुरु कर दिया है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में लगभग 55 रोहिंग्या रह रहे हैं जिनके पास दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया शरणार्थी प्रमात्र पत्र है।
बता दें कि रोहिंग्या बांग्लादेश सीमा से लगातार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घूसपैठ कर रहे हैं। इस संबंध में जनपद मेरठ से इस नेटवर्क का संचालन करने वाला सरगना भी गिरफ्तार हो चुका है। वहीं जनपद हापुड़ में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और खुफिया तंत्र रोहिंग्याओं की सही संख्या का पता लगाने में जुट गया है।
ये भी पढ़ें: हापुड़ का संदीप मिश्रा ग्रेटर नोएडा में करता था नकली सॉल्ट सप्लाई:
ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल ने नर्सरी के छात्रों की ट्यूशन फीस की माफ: 8791258181, 8279806606