हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला सोमवार की रात करीब 7:45 बजे का है जहां कलेक्शन कर ऑफिस लौट रहे एक एजेंट से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 32,500 लूट लिए और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया.
आपको बता दें कि कलेक्शन एजेंट मनीष पिलर नंबर 70 के पास स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में कार्य करता है जो सोमवार की रात को कलेक्शन कर वापस ऑफिस लौट रहा था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मनीष से 32,500 रुपए नकद और आई कार्ड लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन में से दो बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.