शराब ठेके से लूट

0
779






गढ़मुक्तेश्वर: पास के गांव दौतई में देशी शराब के ठेके की खिड़की तोड़कर बदमाश चार पेटी शराब व 28 हजार रुपए लूटकर ले गए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन मांगे को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांव पलवाड़ा का मांगे दौतई में शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रात में बदमाश आए और विंडो तोड़कर ठेके में प्रवेश कर गए। बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने मांगे के साथ मारपीट की और 28 हजार रुपए नकद व शराब लूटकर ले गए। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here