हापुड,सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड देहात पुलिस ने दवा फैक्ट्री में लूट की घटना में वांछित चल रहे दस हजार रूपये के इनामी लुटेरे को एक फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से लूटे हुए 10,800/- रूपये नकद व एक अवैध चाकू बरामद किया है।लुटेरा थाना खरखौदा के गांव कौल का भूरे है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में