ग्रामीण मार्गो पर चलेंगी रोडवेज की मिनी बसें

0
162








ग्रामीण मार्गो पर चलेंगी रोडवेज की मिनी बसें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रोडवेज डियो को प्रदेश सरकार ने आठ नई मिनी बसें उपलब्ध कराई है, जो ग्रामीण इलाकों में चलेंगी। हापुड़ डिपो मिनी बसों के संचालन हेतु मार्ग तय करने में जुटा है। और गांव सपनावत, अयादनगर  मतनौरा को शामिल किया गया है। हापुड़ डिपो के एआरएम रणजीत सिंह के अनुसार हापुड़ हापुड़ डिपो को पहली बार मिनी मिनी रोडवेज बसें मिली हैं। इससे गांवों को शहरों से जोड़ा जायेगा। ग्रामीण रुटों पर रोडवेज बसों के चलने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गांवों तक रोडवेज बसें संचालित करने के लिए रोडवेज मुख्यालय द्वारा आठ नई मिनी बसें डिपो को मिल गई हैं। बसें आ गई हैं। गांवों के रुट बनाये जा रहे हैं। रुट बनने के बाद गांवों तक रोडवेज बसें संचालित कर दी जाएंगी।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here