हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दौरान रोडवेज बसों को चुनावी ड्यूटी में भेजा जाएगा। पुलिसकर्मी और मतदान कर्मियों को चुनाव स्थल तक पहुँचाने के लिए रोडवजे बसों का सहारा लिया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी ड्यूटी में उतनी ही बस भेजी जाएगी जितनो की मांग की जाएगी। बाकी बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएँगें जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना न करन पड़े।
आपको बता दें कि पहले चरण से लेकर सातवे चरण तक रोडवेज बसे चुनावी ड्यूटी में चली जायेंगी। पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। प्रशासन के अनुसार सभी बसों को होली के चुनाव से पहले ही रवाना कर दिए जाएगा।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811





























