
अर्टिगा कार से छुई रोडवेज बस, जमकर हुई कहासुनी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की हाईवे पर एक अर्टिगा गाड़ी से रोडवेज बस छू गई। इसके बाद गाड़ी पर स्क्रैच पड़ गया। ऐसे में कार स्वारों ने बस का पीछा किया और देहात थाना क्षेत्र के मंसूरपुर कट के पास बस को रुकवाया। इस दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई जिसके बाद यात्री उतरे और दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया।
जानकारी के अनुसार मेरठ डिपो की एक रोडवेज बस सोमवार को कश्मीरी गेट दिल्ली से सवारी लेकर मेरठ जा रही थी। बस को चालक जोगिंदर चला रहा था जिसमे परिचालक ओमपाल की ड्यूटी लगी थी। जैसे ही बस पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर पहुंची तो अर्टिगा गाड़ी से बस टच हो गई। अर्टिगा गाड़ी को मुरादाबाद निवासी रिजवान चला रहा था जो दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। ऐसे में उसने बस का पीछा किया और देहात थाने के पास बस को रुकवा लिया। इसके बाद यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया और थाने भिजवाया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























