ब्रजघाट में 148 करोड़ से बनेगा रोडवेज बस अड्डा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पीपीपी मॉडल की तर्ज पर अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बनने वाले बस अड्डे के बनने के बाद तीर्थ नगरी के विकास में चार चांद लग जाएंगे और यहां आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। गढ़मुक्तेश्वर के एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि पीपीपी मॉडल से बनने वाले अंतरराज्यीय रोडवेज बस अड्डे के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 148 करोड़ रुपए की लागत से 84 बीघा जमीन पर इसको तैयार कराया जाएगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
