पिलखुवा, सीमन दिनेश गुप्ता (ehapurnews.com): पिलखुवा में रोडवेजों का ठहराव न होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि बसें एलिवेटिड रोड से न जाकर पिलखुवा में अंदर से होकर जाएं ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
सभासद संजीव शर्मा,सुशील तोमर, कविता रानी आदि ने बताया कि पिलखुवा से रोजाना हजारों लोग नोएडा व दिल्ली जाते हैं, परंतु रोडवेज बसों के एलिवेटिड रोड से निकल जाने के कारण उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। उनकी मांग है कि रोडवेज बसें शहर से होकर जाएं। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
