84 लाख से होगी सड़कों की मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में 84 लाख से सड़कों की मरम्मत करेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आठ लाख से धौलाना, आठ लाख से हापुड़ और आठ लाख रुपए से ही सिंभावली ब्लॉक में राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्ग पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उसके साथ विकासखंड धौलाना, विकासखंड हापुड़, विकासखंड सिंभावली और विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में भी 15-15 लाख से ग्रामीण मार्गों की मरम्मत की जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
