हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना प्रीत विहार व आनंद विहार में सड़कों का निर्माण कराएगा जाएगा जिस पर करीब 5 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि पिछले दिनों आवास योजना का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान कुछ स्थानों पर सड़के क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इसके बाद सड़कों के निर्माण में मरम्मत के निर्देश दिए गए थे। निर्देश मिलने के बाद प्रस्ताव बनाया गया था जिसमें दो करोड़ 11 लाख रुपए से आनंद विहार आवासीय योजना की सड़क की रीसर्फेसिंग प्रीत विहार विस्तार में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 97.59 लाख व प्रीत विहार के द्वितीय क्षेत्र में 1.55 करोड़ से सड़कों का निर्माण, 77.32 लाख से प्रीत विहार प्रथम से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उसके बाद क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214