
200 करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 200 करोड़ रुपए की लागत से नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। तीन विधानसभा क्षेत्रों में करीब 195 कार्य होंगे जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। हरी झंडी मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
1.50 करोड़ रुपये से ग्राम गढ़ में बाबा मस्तराम की कुटी से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.25 करोड़ से ग्राम जमालपुर से ग्राम बिल्हारा मार्ग तक, 1.70 करोड़ से गढ़ काशीराम आवास से ग्राम अब्दुल्लापुर तक, 1.33 करोड़ से ग्राम झड़ीना से ग्राम भगवंतपुर तक के मार्ग का निर्माण होगा। 1.45 करोड़ से मध्य गंगा नहर कुलपुर से कुटी होते हुए कल्याणपुर जनुपुरा मार्ग, 70 लाख से ग्राम सलौनी से रौटी ढोलपुर मार्ग तक, 1.55 करोड़ से ग्राम छतनौरा से ग्राम माधोपुर तक, 1.10 करोड़ से जखैड़ा झाल से गोविंदपुरी सिघनपुर मार्ग, 92 लाख से ग्राम मुक्तेश्वरा घेरो से ग्राम आरिफपुर मढैया तक और 1.51 करोड़ से औरंगाबाद से मतनौरा तक सड़कों का नवनिर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 30, धौलाना क्षेत्र में 30 और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी 30 कार्य शामिल हैं।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























