जनपद हापुड़ में सड़कों ने कोहरे की सफेद चादर ओढ़ी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार की सुबह सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दृश्यता पर काफी ज्यादा असर पड़ा जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी प्रभाव पड़ा। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया जबकि दोपहर में निकली खिलखिलाती धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। संभावना है कि सोमवार से हापुड़ जनपद में बारिश का क्रम शुरू होगा।
बुधवार की तड़के जनपद हापुड़ में सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा तो वहीं सड़कों ने कोहरे की सफेद चादर ओढ़ ली। हापुड़, बाबूगढ़, पिलखुवा, हाफिजपुर, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, आदि क्षेत्रों में कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहन चालकों को फोग लैंप, हेडलाइट और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि इस दौरान वाहन चालकों ने आगे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाने में ही भलाई समझी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/brainwaves-1-1024x1024.jpeg)