5 करोड़ से होगा सड़के व नालियों का निर्माण

0
30








5 करोड़ से होगा सड़के व नालियों का निर्माण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड, रामपुर रोड आदि के आसपास विकास कार्य कराए जाएंगे। कहीं सड़क का निर्माण होगा तो कई हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। नालों का निर्माण भी किया जाएगा। करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर पालिका द्वारा 39.92 लाख से वार्ड-15 में बस अड्डे के पीछे श्मशान घाट की चहारदीवारी, 39.91 लाख से फ्रीगंज रोड देवी मंदिर के पास से कचहरी के सामने से तहसील चौराहे के पास तक हाटमिक्स सड़क, 39.85 लाख से फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल स्कूल के पास तक आरसीसी कवर्ड नाला, 39.10 लाख से रामपुर रोड पर आरसीसी नाला बनवाया जाएगा। ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here