हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर-10 में कबीर दास चौक से केडीएम पब्लिक स्कूल से 15वे वित्त आयोग से सीसी रोड नाली का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। चेयरमैन के अनुसार निर्माण कार्य में 11.56 लाख की लागत आएगी। सड़क और नाली निर्माण होने से स्थानीय निवासियों समेत स्कूली छात्रों और शिक्षकों को भी काफी सुविधा मिलेगी।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093