सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंम

0
286
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया. धौलाना विधायक धर्मेश तोमर और यातायात सीओ स्तुति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया. पबला रोड पर स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई गई और लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया गया जिससे हादसों पर विराम लग सके.
छात्र, अध्यापक समेत सभी को बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल कितना खतरनाक साबित हो सकता है, दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट कितना जरूरी है. इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर आदि के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन अजीत श्रीवास्तव, एआरएम संदीप नायक, ट्रेफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी आदि उपस्थित रहे.

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288