
खेड़ा में सड़क उद्घाटन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद की धौलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में जिला पंचायत हापुड द्वारा निर्मित सी सी रोड़ का उद्घाटन रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद नागर ने फीता काटकर उद्घाटन किया और विश्वास जताया कि सड़क निर्माण से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर अनेक ग्रामीण व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























