हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के जर्जर मार्गों के मरम्मत की मांग

0
432









हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के जर्जर मार्गों के मरम्मत की मांग
हापुड़:कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों बाबूगढ़ से बीबी नगर मार्ग, हापुड़ से अयादनगर मार्ग, श्यामपुर से धनौरा मार्ग, हापुड़ से दोयमी,धनोरा, वझीलपुर, खड़खड़ी मार्ग आदि के मरम्मत हेतु करवाने की मांग की। गजराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजनाओं द्वारा हापुड़ विधानसभा में विभिन्न ग्रामीण जर्जर मार्गों का विकास नहीं कराया जा रहा है। हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल स्थिति में है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दावे तो बहुत किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सड़कें बद से बदतर स्थिति में है। हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण सड़कों के जर्जर अवस्था में होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गजराज सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जल्द से जल्द जर्जर ग्रामीण सड़कों को ठीक कराने का आग्रह किया है। अधिशासी अभियंता ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि हापुड़ विधानसभा के जर्जर ग्रामीणों मार्गों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here